उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल चुनाव में धांधली का आरोप, धरने पर बैठे व्यापार मंडल अध्यक्ष - Business board president sitting on hunger strike

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल चुनाव में गड़बड़ी और अनंतिम सूची में स्थानीय व्पापारियों को शामिल नहीं किए जाने को लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक वर्मा ने धरना दिया. साथ ही अनंतिम सूची में बाहरी व्यापारियों की जगह स्थानीय व्यापारियों को जगह देने की मांग की.

kashipur
व्यापार मंडल अध्यक्ष का धरना

By

Published : Feb 29, 2020, 11:09 PM IST

काशीपुर:4 मार्च को होने वाले प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल चुनाव में गड़बड़ी किए जाने की आशंका और अनंतिम सूची में स्थानीय व्यापारियों का नाम शामिल नहीं किए जाने को लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक वर्मा ने धरना प्रदर्शन किया. दीपक वर्मा ने आरोप लगाया कि साढ़े तीन सौ व्यापारियों की रसीद काटे जाने के बावजूद इन लोगों का नाम सूची में शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में 4 मार्च को होने वाला चुनाव विवादों के घेरे में आ गया है.

काशीपुर में आगामी 4 मार्च को होने वाले प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गयी हैं तो वहीं दूसरी तरफ नगर के लगभग साढ़े तीन सौ व्यापारियों की रसीद काटे जाने के बावजूद उनका नाम अनंतिम सूची में शामिल नहीं किया गया है. आरोप है कि व्यापार मंडल नगर निगम काशीपुर की सीमा से बाहर के व्यापारियों को सदस्य बनाने की तैयारी में है. जिसको लेकर व्यापार मण्डल अध्यक्ष दीपक वर्मा ने सैकड़ों व्यापारियों के साथ व्यापार मण्डल कार्यालय पहुंचकर धरने पर बैठ गए.

व्यापार मंडल अध्यक्ष का धरना

ये भी पढ़े:रिटायरमेंट पार्टी में झूम रहे थे सभी, अचानक हुए हर्ष फायरिंग में दो घायल, जमकर हुई धुनाई

दीपक वर्मा ने कहा कि चुनाव अधिकारी किसी दबाव में निष्पक्ष चुनाव नहीं करा रहे हैं. जिससे नगर के व्यापारियों में खासा रोष है. चुनाव अधिकारियों द्वारा 27 फरवरी को सुबह 11 बजे तक अनंतिम सदस्यता सूची जारी करने की बात कही गई थी. जो नामांकन वापसी तक भी जारी नहीं हो पायी. ऐसे में चुनाव का निष्पक्ष होना संभव प्रतीत नहीं हो रहा है. स्थानीय व्यापारियों के नाम सूची में शामिल नहीं किये गये हैं. जब तक काशीपुर नगर निगम के बाहरी लोगों को सूची से नहीं हटाया जाएगा. तब तक वह अपना विरोध जारी रखेंगे. इस दौरान व्यापारियों द्वारा जमकर चुनाव अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details