काशीपुर: कोरोना वायरस के साथ हो रही लड़ाई में हर कोई अपना-अपना योगदान दे रहा है. उत्तराखंड में कोरोना वायरस से लड़ाई में पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य कर्मियों की मदद के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स मैदान में उतर गए हैं. काशीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स ने कोतवाली पहुंचकर कमान संभाल ली है. काशीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स ने जिला प्रशासन के सामने मदद करने की पेशकश की थी.
जिसके बाद जिला प्रशासन ने वॉलिंटियर्स को कोतवाली बुलाकर उन्हें कार्ड वितरित किया. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच स्थानीय पुलिस की मदद के लिए प्रशासन को एक्स आर्मी मैन, एनएसएस, एनसीसी और पैरामिलिट्री फोर्स के रिटायर जवानों की लिस्ट दी गयी है.