उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से 'जंग': मैदान में उतरे NSS वॉलिंटियर्स - काशीपुर न्यूज

काशीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स ने कोतवाली पहुंचकर कमान संभाल ली है.

NSS
मैदान में उतरे NSS वॉलिंटियर्स

By

Published : Apr 14, 2020, 5:43 PM IST

Updated : Apr 14, 2020, 6:01 PM IST

काशीपुर: कोरोना वायरस के साथ हो रही लड़ाई में हर कोई अपना-अपना योगदान दे रहा है. उत्तराखंड में कोरोना वायरस से लड़ाई में पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य कर्मियों की मदद के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स मैदान में उतर गए हैं. काशीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स ने कोतवाली पहुंचकर कमान संभाल ली है. काशीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स ने जिला प्रशासन के सामने मदद करने की पेशकश की थी.

मैदान में उतरे NSS वॉलिंटियर्स.

जिसके बाद जिला प्रशासन ने वॉलिंटियर्स को कोतवाली बुलाकर उन्हें कार्ड वितरित किया. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच स्थानीय पुलिस की मदद के लिए प्रशासन को एक्स आर्मी मैन, एनएसएस, एनसीसी और पैरामिलिट्री फोर्स के रिटायर जवानों की लिस्ट दी गयी है.

ये भी पढ़ें:चारधाम यात्रा: दूसरे राज्यों से एयरलिफ्ट होंगे मुख्य पुजारी? पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट

इसके तहत पैरामिलिट्री फोर्स के रिटायर्ड जवानों को बैरियर्स पर तैनात किया जाएगा. जबकि एनसीसी और एनएसएस वॉलिंटियर्स को राशन वितरण प्रणाली में मदद के लिए लगाया जाएगा. साथ ही ये वॉलिंटियर्स जिला प्रशासन के लिए खाद्य सामग्रियों का रिकॉर्ड भी रखेंगे.

उत्तराखंड में कोरोना वायरस से लड़ाई में राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स मैदान में उतर गए हैं. वहीं जिला प्रशासन जरूरत पड़ने पर इन वॉलिंटियर्स की मदद सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन पालन करवाने के लिए ले सकती है.

Last Updated : Apr 14, 2020, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details