काशीपुरःपंतनगर विश्वविद्यालय का 108वां अखिल भारतीय किसान मेला का आगाज हो गया है. कोरोना महामारी के चलते इस बार यह मेला ऑनलाइन आयोजित किया गया है. इस मौके पर काशीपुर कृषि विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिक और महिला कृषकों ने यह मेला ऑनलाइन देखा. वहीं, कृषि उत्पादों के लिए किसान ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.
इतिहास में पहली बार होगा, जब किसान मेला ऑनलाइन आयोजित हुआ हो. काशीपुर कृषि विज्ञान केंद्र में भी केंद्र के प्रोफेसर और सह निदेशकों के साथ-साथ हिम्मतपुर गांव की दर्जनभर से ज्यादा महिलाओं ने ऑनलाइन मेला देखा. बाजपुर रोड स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. जितेंद्र क्वात्रा ने बताया कि कोविड-19 के चलते पंतनगर विश्वविद्यालय में किसान मेला शुरू हो गया है. जो आगामी 16 अक्टूबर तक आयोजित होगा, लेकिन मेला वर्चुअल मोड (ऑनलाइन) पर संपन्न होगा. जिसमें उन्नतशील बीज, पौधे और अन्य उत्पादों की खरीद किसानों की ओर से ऑनलाइन पंजीकरण के आधार पर की जाएगी.