बाजपुर:लॉकडाउन की वजह से देशभर में प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं. वहां से निकालने के लिए सोशल मीडिया के जरिए सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. बाजपुर के कई मजदूर इस समय हरियाणा के रेवाड़ी जिले में फंसे हुए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
जानकारी के मुताबिक ऊधम सिंह नगर जिले के केलाखेड़ा थापक नागला के रहने वाले 11 मजदूर खेती का काम करने के लिए हरियाणा के रेवाड़ी जिले में गए थे. काम खत्म करने के बाद वे वापस लौटने की तैयारी कर ही रहे थे कि तभी देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा हो गई. तभी से ये मजदूर वहां फंसे हुए हैं.