उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फोन पर MLA अफसरों से कह रहे अपशब्द ! गुस्से में मुख्यमंत्री को ये क्या कह बैठे ? - उत्तराखंड राजनीति

जसपुर में एक गली को कंटेनमेंट जोन घोषित करने को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है. मौके पर पहुंचे विधायक आदेश चौहान गुस्से में फोन पर अफसरों को अपशब्द कहते नजर आए. उन्होंने मुख्यमंत्री के लिये भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी.

mla
वीडियो

By

Published : Aug 24, 2020, 1:42 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 11:39 AM IST

काशीपुर:जसपुर के मोहल्ला भूप सिंह में कोरोना मरीजों के मिलने के बाद उससे सटी दो गलियों को छोड़ तीसरी गली को कंटेनमेंट जोन घोषित करने से स्थानीय लोगों में रोष है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है. लोगों ने जसपुर के कांग्रेस विधायक आदेश चौहान को भी मौके पर बुला लिया. मौके पर पहुंचे विधायक फोन पर अफसरों को अपशब्द कहते सुनाई दिए. मुख्यमंत्री के लिए भी उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी की. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

फोन पर MLA अफसरों से कह रहे अपशब्द.

पढ़ें:अब निजी अस्पताल भी कर सकेंगे कोरोना मरीजों का इलाज, सरकार ने दी अनुमति

बता दें कि, जसपुर के मोहल्ला भूप सिंह में कोरोना मरीजों के मिलने के बाद उससे सटी दो गलियों को छोड़ तीसरी गली को सील करने को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है. लोगों की सूचना पर विधायक आदेश चौहान पर मौके पर पहुंच गए.

विधायक आदेश चौहान ने गली को गलत तरीके से कंटेनमेंट जोन घोषित करने का आरोप लगाते हुए अफसरों को फोन पर अपशब्द कहे. इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Last Updated : Aug 25, 2020, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details