रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले में खाकी को दागदार करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. मामला सितारगंज कोतवाली क्षेत्र का है. सितारगंज कोतवाली में तैनात एक सिपाही ने युवक को पीट-पीट कर बेहोश कर डाला. सिपाही द्वारा पिटाई करने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए उधमसिंह नगर एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने मामले की जांच के आदेश दिए है. वहीं एसएसपी के आदेश पर आरोपित सिपाही को सस्पेंड भी कर दिया गया है. सिपाही की नाम विजय कुमार बताया जा रहा है.
सिपाही ने युवक को पीट-पीट कर किया बेहोश पढ़ें-रुड़की में बाइक सवार बदमाश ने हिप्नोटाइज कर महिला से लूटी सोने की चेन, देखें वीडियो
ये घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक सिपाही विजय कुमार सोमवार देर शाम को बिजटी रोड पर कार मैकेनिक से बातचीत कर रहा था. इस बीच मैकेनिक पर एक युवक ने पेचकस से हमला कर दिया था. बीच-बचाव में सिपाही ने इसका विरोध किया तो आरोपित युवक ने सिपाही पर भी हमला कर दिया. आरोप है कि इससे गुस्साए सिपाही ने युवक को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया. इतना ही नहीं युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो प्रत्यक्षदर्शियों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया.
पढ़ें-रुड़की: चाऊमीन खाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 6 लोग घायल
सिपाही द्वारा युवक की पिटाई करने का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोपी सिपाही सितारगंज थाने में तैनात है. वीडियो में आरोपी सिपाही युवक की जम कर पिटाई करते हुए गाली-गलौज कर रहा है. हालांकि बीच-बचाव में कुछ लोग सिपाही को पकड़ते हुए भी नज़र आ रहे हैं, लेकिन सिपाही युवक की पिटाई करना नहीं छोड़ रहा है.
इस मामले में एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि एक सिपाही का मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी के निर्देश पर सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है.