उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर की सब्जी-फल मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां - कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरे देश में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. वहीं, काशीपुर की थोक फल-सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी हो रही है.

KASHIPUR
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

By

Published : Apr 12, 2020, 12:31 PM IST

काशीपुर:देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. वहीं, प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने पर विशेष जोर दे रहे हैं, लेकिन लगता है कि सोशल डिस्टेंसिंग का नाता काशीपुर से दूर दूर तक नहीं है. क्योंकि, काशीपुर की मुरादाबाद रोड स्थित थोक फल-सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है. काशीपुर की फल एवं सब्जी थोक मंडी में सोशल डिस्टनसिंग के नियम को ताक पर रखकर मंडी रोजाना सज रही है.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
पूरे देश में जहां लॉकडाउन और सोशल डिस्टिेंसिंग का पालन किया जा रहा है. वहीं, काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित फल एवं सब्जी मंडी में नहीं तो प्रशासन को इसकी चिंता है और नहीं सब्जी फल विक्रेताओं और खरीदार को इसकी चिंता है. यहां सब कुछ आज भी पहले की तरह चल रहा है. मानो लॉकडाउन की गंभीरता यहां आकर समाप्त हो जाती है.

काशीपुर की कृषि मंडी उत्पादन समिति स्थित थोक फल एवं सब्जी मंडी में आज सुबह 6 बजे सब्जी खरीदने के लिए मेला जैसा दृश्य दिखाई दे रहा था. लॉकडाउन में जरूरी सामान में सब्जी एवं फल भी शामिल है, लेकिन सोशल डिस्टसिंग यहां किसे कहते हैं किसी को मालूम नहीं है. भारी संख्या में सुबह की वक्त लोग खरीदारी में जुटे थे. हर कोई कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से अंजान दिख रहा था और खरीदारी में जुटा हुआ था. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था बनाने वाले पुलिसकर्मी भीड़ के सामने बेबस नजर आ रहे थे.

ये भी पढ़े:CORONA: बनभूलपुरा में 4 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग

आढ़तियों के मुताबिक मंडी में सुबह 4 बजे से हो हल्ला शुरू हो जाता है. सब्जियों के खरीददार, विक्रेता और बोली लगाने वाले लोगों की भारी भीड़ रहती है. सब्जियों की बोली वैसे ही लग रही है, जैसे सामान्य दिनों में लग रही थी. किसी को कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा नजर नहीं आ रहा, नहीं कोई दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा है.

वहीं, रविवार को मीडिया को देख लोगों ने आपस में दूरी तो बना ली पर लगातार यहां भारी भीड़ उमड़ रही है. यदि इसे रोका नहीं गया तो कहीं से भी संक्रमण फैल सकता है. इस लेकर जब काशीपुर के एडीएम गौरव कुमार से पूछा गया तो उन्होंने तुरंत मंडी सचिव मोहन चंद्र जोशी को तलब किया और उनके द्वारा दुकानदारों को भारी संख्या में बांटे गए पास को समाप्त करने का आदेश दिया. इसके साथ ही मंडी में उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details