सितारगंजः उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज में सिडकुल क्षेत्र से लगे उकरोली गांव में निजी पट्टेधारकों द्वारा आम रास्ता खोदने का ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों का कहना है कि कैलाश नदी पर निजी पट्टेधारकों द्वारा खनन कार्य के नाम पर गांवों को सिडकुल से जोड़ने वाले रास्ते को खोद दिया है. इससे नाराज दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने नानकमत्ता विधायक के साथ खनन क्षेत्र में प्रदर्शन किया.
विधायक और ग्रामीणों ने निजी पट्टेधारकों का खनन कार्य बंद करा दिया. बाद में सूचना पर मौके पर पहुंचे एडीएम की मध्यस्थता में ग्रामीणों और निजी पट्टाधारकों का विवाद सुलझा. सितारगंज स्थित सिडकुल क्षेत्र में उकरौली गांव में कैलाश नदी पर निजी पट्टेधारकों द्वारा खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है. पट्टाधारकों द्वारा खनन क्षेत्र से बाहर भी अवैध रूप से खनन किया जा रहा है.
विवाद तब शुरू हुआ जब पट्टाधारकों द्वारा खनन कार्य के नाम पर दर्जनों गांवों को सिडकुल से जोड़ने के रास्ते को ही खोदकर गड्ढे कर दिये, जिससे नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा के साथ उकरौली खनन क्षेत्र में प्रदर्शन कर खनन कार्य बंद कराया.
आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि सिडकुल में जाने के लिए कैलाश नदी पर पुल बनाकर रास्ता बनाया गया था जिसको पट्टेधारकों द्वारा खनन के चलते खोद डाला गया. पट्टेधारकों द्वारा मानकों को ताक पर रखकर खनन का कार्य किया जा रहा है.