खटीमाःनेपाल बॉर्डर से सटे सिसैया और आसपास के क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों ने भूमि के मालिकाना हक की मांग को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी से मुलाकात की. गीता धामी ने उनकी समस्याओं को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने की बात कही. इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधे भी भेंट किए. उधर, सड़क निर्माण की मांग को लेकर अशोक फार्म-खाली महुवट के ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा.
बता दें कि खटीमा के नगरा तराई स्थित सीएम आवास में लोग लगातार अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए आ रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम के गृह क्षेत्र नगरा तराई से लगे अशोक फार्म-खाली महुवट के ग्रामीणों ने गीता धामी को ज्ञापन सौंपकर मुख्य मार्ग से गुरुद्वारा तक सड़क निर्माण की मांग की गुहार लगाई.
ये भी पढ़ेंःCM धामी के साथ पत्नी गीता ने भी संभाला मोर्चा, किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास
स्थानीय निवासी जगजीत सिंह मल्ली ने बताया कि अशोक फार्म से गुरुद्वारा तक का सड़क काफी बदहाल स्थिति में है, रास्ते पर आवागमन काफी दूभर हो गया है. ऐसे में उनकी मांग है कि अशोक फार्म मुख्य मार्ग से गुरुद्वारा तक करीब 500 मीटर की सड़क बनवायी जाए.