उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भू-स्वामित्व योजना में सरकार पर पक्षपात का आरोप, ग्रामीणों ने CM को भेजा ज्ञापन - सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

ग्रामीणों ने सरकार पर भू-स्वामित्व योजना में पक्षपात का आरोप लगाते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

gadarpur news
gadarpur news

By

Published : Feb 12, 2021, 11:44 AM IST

गदरपुरः भू स्वामित्व योजना में सरकार पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय में जमकर हंगामा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने तहसीलदार प्रेम सिंह चौहान के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. ग्रामीणों ने गांव को भू-स्वामित्व योजना में शामिल करने की मांग की है.

बाजपुर के दर्जनों ग्रामीण समाजसेवी हरपाल यादव के नेतृत्व में तहसील कार्यालय में एकत्र हुए. जहां ग्रामीणों ने भू स्वामित्व योजना में केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीणों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है. इस दौरान ग्रामीणों ने तहसीलदार प्रेम सिंह चौहान के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. ग्रामीणों ने गांव को भू-स्वामित्व योजना में शामिल करने की मांग की है.

पढ़ेंः आज मसूरी दौरे पर महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी, पहुंचे लाल बहादुर शास्त्री अकादमी

समाजसेवी हरपाल यादव ने बताया कि केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में भू-स्वामित्व योजना को लागू कर सरकारी जमीन पर काबिज लोगों को भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र देकर भूमि धरी का अधिकार दिया है, लेकिन बाजपुर के ग्राम शांति कॉलोनी, दियोहारी, भोना कॉलोनी, भोना इस्लामनगर सहित कई गांव के लोग भू स्वामित्व योजना से वंचित हैं. उन्होंने कहा कि बाजपुर के वार्ड नंबर 1, 3 और 4 में बसे लोग बाजपुर के बसने से पहले से निवास कर रहे हैं. जिनमें से अधिकांश लोगों के पास आज भी अपनी जमीनों का कब्जा नहीं है. हरपाल यादव ने प्रदेश सरकार से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भू-स्वामित्व योजना का लाभ दिए जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details