गदरपुर:नगर में बीते दिनों एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया था, जिसके संबंध में परिजनों ने थाने में तहरीर दी थी. वहीं, पुलिस अभी तक नाबालिग का कोई सुराग नहीं लगा सकी है, जिसको लेकर नाबालिग के परिजनों में खासा आक्रोश हैं. ऐसे में रविवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव महाजन के नेतृत्व में परिजनों और ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष का घेराव किया. साथ ही नाबालिग लड़की की जल्द बरामदगी की मांग की.
बता दें कि गदरपुर में थाने के वार्ड नंबर1 से एक नाबालिग लड़की लापता हो गई थी, जिसके बाद नाबालिग के परिजनों ने 5 फरवरी को नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट संबंधित थाने में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान में लेते हुए लापता नाबालिग का पता लगाने में जुट गई. लेकिन इस मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है, जिसको लेकर लापता नाबालिग के परिजनों ने अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव महाजन के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों के साथ थानाध्यक्ष का घेराव किया.
ये भी पढ़ें: कुंभ मेले के काम में देरी से नाराज अखाड़ा परिषद, आज सीएम त्रिवेंद्र से करेंगे मुलाकात