गदरपुर: बीते दिनों गूलरभोज में वनकर्मी ने एक 12 वर्षीय मासूम दीपू सिंह को वन तस्कर समझकर गोली चला दी थी. जिससे दीपू गंभीर रूप से घायल हो गया था. मंगलवार को इस घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने गूलरभोज चौकी पहुंचकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने आरोपी वनकर्मी पर कार्रवाई कर उसे जेल भेजने की मांग की है.
बता दें कि कुछ दिन पहले गूलरभोज के कटपुलिया गांव का 12 वर्षीय मासूम दीपू सिंह अपने परिवार के साथ गुलरभोज डैम के उस पार एक शादी समारोह में गया हुआ था. जहां से वह देर रात को अपने परिवार के साथ नाव पर लौट रहा था. तभी वनकर्मियों ने उसे तस्कर समझकर उस पर गोली चला दी. गोली मासूम के कमर के नीचे लगी. जिससे वह निढाल हो गया. आनन-फानन में उसके परिजनों ने उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया. जहां अभी भी उसका इलाज चल रहा है.