उधम सिंह नगर:सूबे के दो-दो दिग्गज केबिनेट मंत्रियों के जनपद के सड़कों की हालत खस्ता है, जिसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है. विधानसभा बाजपुर क्षेत्र के गांव सरकरा में गड्ढों में तब्दील सड़क बच्चों की पढ़ाई में भी बाधा बन रही हैं. लिहाजा, परेशान ग्रामीण सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हैं.
20 साल पहले बनी हुई बदहाल सड़क की बदहाली को लेकर स्थानीय लोगों में रोष पनपने लगा है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव की जब किसी की तबीयत खराब होती हो जाती है तो उसको अस्पताल पहुंचाने में भारी परेशानियों का समाना करना पड़ता है. स्कूली बच्चों और ग्रामीणों ने तत्काल मरम्मत कराने की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
पढे़ं- प्रदेश में चल रही पटवारी और लेखपालों की हड़ताल समाप्त, लोगों ने ली राहत की सांस
ग्रामीणों का कहना है कि बाजपुर विधानसभा ग्राम सुल्तानपुर पट्टी से सरकरा गांव जाने वाली सड़क करीब 20 साल पहले बनी थी. 6 किलोमीटर के इस मार्ग से रामजीवनपुर हाथी कुंडा, कोसी कांटा, रतनपुरा, जोगीपुरा और पिपलिया गांव हैं. जन प्रतिनिधियों की अनदेखी की वजह से इस सड़क की अब तक मरम्मत भी नहीं हुई है. आलम ये है कि बारिश का पानी गड्ढों में भरने से सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है.
वहीं, सरकरा के ग्राम प्रधान जाहिद हुसैन का कहना है कि सड़क की खराब होने की वजह से एंबुलेंस नहीं आ पाती है और न ही बच्चों के स्कूली वाहन. सड़क की दुर्दशा को देखते हुए स्थानीय निवासियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जल्द ही सड़क बनाने की मांग की.