गदरपुर: उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर में बन रहा जियो का टावर ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बन चुका है. ग्रामीणों ने अपने गांव में टावर ना लगाने की गुहार लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि अगर टावर लगने से नहीं रोका गया तो वे जल्द ही उग्र आंदोलन करेंगे.
जी का जंजाल बना जियो टावर. ग्रमीणों ने धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि यह एक बड़ी आबादी वाला क्षेत्र है. यहां आसपास स्कूल और कॉलेज हैं. आबादी के अंदर जियो का टावर लगाया जा रहा है, जिसकी हानिकारक रेडिएशन से कई तरह की बीमारी होने के खतरे हैं.
ग्रामिणों ने कहा कि वे जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर टावर को रोकने की मांग कर चुके हैं. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तत्काल जियो का टावर लगने से नहीं रोका गया तो सैकड़ों लोग उग्र आंदोलन करेंगे.
स्थानीय पार्षद गोविंद मंडल ने कहा कि आबादी के बीच टावर लगाना सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि जियो के लग रहे टावर से प्रशासन को अवगत कराया था. जिसके बाद प्रशासन ने जियो का टावर लगाने से मना करते हुए आदेश दिया था कि जियो का टावर लगाने से तत्काल रोका जाए. लेकिन फिर भी जियो का टावर लगाया जा रहा है.