उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुर: ट्रंचिंग ग्राउंड का विरोध में उतरे ग्रामीण, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - villager protesting against trenching ground in gadarpur

नगर पालिका द्वारा झगड़पुरी गांव के प्रस्तावित जमीन पर ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने के विरोध में ग्रामाणों ने तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया. साथ ही कहा उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो उन्हें मजबूरन उग्र आंदोलन करना पडे़गा.

trenching ground
ट्रेंचिंग ग्राउंड.

By

Published : Jan 15, 2020, 7:40 PM IST

गदरपुर: नगर पालिका द्वारा झगड़पुरी गांव के प्रस्तावित जमीन पर ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने के विरोध में ग्रामाणों ने तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया. वहीं, ट्रंचिंग ग्राउंड न बनाएं जाने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. साथ ही कहा उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो उन्हें मजबूरन उग्र आंदोलन करना पडे़गा.

ट्रंचिंग ग्राउंड का विरोध में उतरे ग्रामीण.

क्षेत्र के मजरहसन्न और बालखेड़ा गांव के ग्रामीणों ने गदरपुर तहसील में पहुंचकर प्रदर्शन किया. साथ ही आबादी वाले क्षेत्र के बीच ट्रंचिंग ग्राउंड न बनाए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि लगभग 65 साल पहले पूर्व प्रधान स्वर्गीय खेम सिंह ने 4 एकड़ जमीन स्कूल बनाने के लिए दान कि थी, लेकिन प्रशासन स्कूल खोलने की बजाए कूड़ा निस्तारण केंद्र खोलने की तैयारी कर रहा है, जिससे ग्रामीणों और काश्तकारों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी: पीपीपी मोड पर होगा अतंरराष्ट्रीय चिड़ियाघर का निर्माण, शासन को भेजा प्रस्ताव

प्रधान प्रतिनिधि शराफत अली मंसूरी ने कहा कि 65 साल पहले 4 एकड़ जमीन पूर्व प्रधान स्वर्गीय खेम सिंह ने स्कूल बनाने के लिए दान की थी. जिसके अभिलेख स्कूल मजराहसन के नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज है. अब वह जमीन जिला पंचायत अधिग्रहण करके लीज पर दी जाती है. वहीं, ये 4 एकड़ जमीन 5 गांवों से घिरी हुई है. जहां हजारों परिवार निवास करते हैं. अब वहां नगर पालिका गदरपुर द्वारा ट्रंचिंग ग्राउंड खोलने की तैयारी हो चुकी है. अगर ऐसा होता है तो वहां बसे परिवार इस ट्रंचिंग ग्राउंड के कारण बीमारियों की चपेट में आ जाएंगे और सैकड़ों एकड़ खेती में भी नुकसान पहुंचेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details