गदरपुर: नगर पालिका द्वारा झगड़पुरी गांव के प्रस्तावित जमीन पर ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने के विरोध में ग्रामाणों ने तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया. वहीं, ट्रंचिंग ग्राउंड न बनाएं जाने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. साथ ही कहा उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो उन्हें मजबूरन उग्र आंदोलन करना पडे़गा.
क्षेत्र के मजरहसन्न और बालखेड़ा गांव के ग्रामीणों ने गदरपुर तहसील में पहुंचकर प्रदर्शन किया. साथ ही आबादी वाले क्षेत्र के बीच ट्रंचिंग ग्राउंड न बनाए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि लगभग 65 साल पहले पूर्व प्रधान स्वर्गीय खेम सिंह ने 4 एकड़ जमीन स्कूल बनाने के लिए दान कि थी, लेकिन प्रशासन स्कूल खोलने की बजाए कूड़ा निस्तारण केंद्र खोलने की तैयारी कर रहा है, जिससे ग्रामीणों और काश्तकारों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.