उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमाः मिट्टी के अवैध खनन पर ग्रामीणों का हंगामा, खोला मोर्चा - ग्रामीणों का प्रदर्शन

खटीमा तहसील के चंदेली गांव में ग्रामीणों ने गांव में हो रहे मिट्टी के अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मामले में तहसीलदार ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है.

soil mining
ग्रामीणों का प्रदर्शन.

By

Published : Mar 3, 2020, 1:18 PM IST

खटीमा:जनपद की तहसील के चंदेली गांव के लोगों ने इलाके में हो रहे मिट्टी के अवैध खनन के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने गांव में मिट्टी खनन में लगे डंपरों को पकड़ा, साथ ही अनुमती से ज्यादा क्षेत्र में खनन करने का आरोप लगाया. वहीं, हंगामे की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है.

ग्रामीणों का प्रदर्शन.

खटीमा तहसील के चंदेली गांव में दर्जनों ग्रामीणों ने गांव में हो रहे मिट्टी खनन की आड़ में अवैध खनन का आरोप लगाया है. ऐसा करते हुए खनन कार्य में लगे डंपरों को पकड़ कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि परमिशन की आड़ में मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर है.

यह भी पढ़ें:निर्भया के दोषियों की फांसी फिर टली, अदालत ने डेथ वारंट पर तीसरी बार लगाई रोक

ग्रामीणों का आरोप है कि परमिशन की जगह से आधा किलोमीटर दूर जगह-जगह पर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है. वहीं, बीडीसी सदस्य रोशन सिंह का कहना है कि प्रशासन को बार-बार सूचना देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई न होने से इलाके के लोगों में नाराजगी है. इसके बाद उन्होंने खुद ही ऐसे डंपरों को पकड़ने की काम शुरू कर दिया है.

उधर, ग्रामीणों के हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार युसूफ अली ने परमिशन क्षेत्र को चिह्नित करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर खनन परिमशन के क्षेत्र से दूर किया जा रहा है तो नियम के अनुसार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details