खटीमा:जनपद उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा के यूपी मझोला बॉर्डर पर स्थित ग्रामसभा हल्दी फार्म जाने वाले मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग गेट को बंद किए जाने पर 300 परिवारों का मार्ग बाधित हो गया है. ऐसे में आक्रोशित ग्रामीणों का तीन दिन से सांकेतिक धरना प्रदर्शन जारी है.
ग्रामीणों का कहना है कि बिना किसी सूचना के रेलवे फाटक बंद किए जाने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि रेलवे फाटक बंद होने से हल्दी ग्राम सभा के 300 परिवारों का मार्ग बाधित हुआ है. जिससे बीमार बुजुर्ग और स्कूली बच्चों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, खेतों में तैयार गेंहू की फसल काटने के लिये मशीन भी मार्ग बाधित होने से खेत तक नहीं आ पा रही है. जिस कारण किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.