गदरपुरः देशभर में कोरोना के संक्रमण को फैलने से लिए लॉकडाउन लागू है. जिससे मजदूर, गरीब और असहाय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिनेशपुर के ग्रामीणों की किसी जनप्रतिनिधि ने सुध नहीं लेने से लोगों में खासा रोष है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अब प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
दरअसल, दिनेशपुर के मोतीपुर नंबर-1 में लॉकडाउन के बाद कोई भी सरकार का नुमाइंदा और प्रशासनिक अधिकारी स्थानीय लोगों की सुध लेने नहीं पहुंचा है. कोई भी सरकारी सहायता ना मिलने से लोग काफी परेशान हैं. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है तो वहीं, दूसरी ओर ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोई भी मदद के लिए हम तक नहीं पहुंच रहा है.