उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर लगाया अनदेखी का आरोप, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

दिनेशपुर के मोतीपुर नंबर-1 के ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि लॉकडाउन के चलते गरीब परिवारों के पास राशन खत्म हो गया है, उन्हें आश्वासन के अलावा कोई मदद नहीं मिल रही है.

अनदेखी का आरोप
अनदेखी का आरोप

By

Published : Apr 26, 2020, 2:49 PM IST

Updated : Apr 26, 2020, 3:11 PM IST

गदरपुरः देशभर में कोरोना के संक्रमण को फैलने से लिए लॉकडाउन लागू है. जिससे मजदूर, गरीब और असहाय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिनेशपुर के ग्रामीणों की किसी जनप्रतिनिधि ने सुध नहीं लेने से लोगों में खासा रोष है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अब प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर लगाया अनदेखी का आरोप.

दरअसल, दिनेशपुर के मोतीपुर नंबर-1 में लॉकडाउन के बाद कोई भी सरकार का नुमाइंदा और प्रशासनिक अधिकारी स्थानीय लोगों की सुध लेने नहीं पहुंचा है. कोई भी सरकारी सहायता ना मिलने से लोग काफी परेशान हैं. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है तो वहीं, दूसरी ओर ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोई भी मदद के लिए हम तक नहीं पहुंच रहा है.

ये भी पढ़ेंःलौटने लगी देश के अंतिम गांवों की 'रौनक', लौटने लगे नीति और माणा घाटी के लोग

ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के दौरान तो नेतागण दिन में दो-तीन बार आते थे, लेकिन अब परेशानी के वक्त में कोई भी उनके पास नहीं आ रहा है. ग्राम प्रधान मुकेश सिंह ने बताया कि वो खुद कई बार क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल और कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे को समस्या से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन उन्हें जल्द ही व्यवस्था करने का आश्वासन ही मिला है. ऐसे में गरीब लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं.

Last Updated : Apr 26, 2020, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details