खटीमाःभारत-नेपाल सीमा पर बसे नगरा तराई गांव में इन दिनों एक विशालकाय मगरमच्छ का खौफ छाया हुआ है. वहीं, यह मगरमच्छ नदी किनारे आने वाले लोगों पर हमला करने से भी नहीं चूक रहा. ग्रामीणों की मानें को कुछ दिनों पहले इस मगरमच्छ ने एक गाय को अपना निवाला बन लिया था. ऐसे में ग्रामीणों ने वन विभाग से मदद की गुहार लगाई है.
विगत कुछ दिनों से नगरा तराई गांव से बहने वाली शारदा नदी में एक विशाल मगरमच्छ आ गया है. ग्रामीणों का कहना है कि शारदा नदी में आया मगरमच्छ काफी विशालकाय है. वहीं, इस मगरमच्छ ने कुछ दिनों पहले एक गाय को अपना निवाला बनाया था, जो नदी किनारे पानी पीने गई थी. ऐसे में नदी के किनारे बसे लोगों में मगरमच्छ को लेकर भय व्याप्त है.