खटीमा:आंगनबाड़ी केंद्रों में बांटे जा रहे पोषण आहार के खराब गुणवत्ता की शिकायतें लगातार आ रही हैं. इससे नाराज ग्रामीणों ने बाल विकास कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया. ग्रामीणों ने जिला कार्यक्रम अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि आंगनबाड़ी में दिया जाने वाला पोषाण आहार निम्न गुणवत्ता का है, जिससे छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को बीमारियां होने का खतरा है. बता दें कि आगनबाड़ी केंद्रों में बांटे जा रहे पोषण आहार में गुणवत्ता की शिकायत आने पर उप जिलाधिकारी खटीमा द्वारा पोषण आहार का सैंपल भरकर जांच हेतु भेज दिया गया था.