उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मासूम की सकुशल बरामदगी को लेकर ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

काशीपुर के गढ़ीनेगी से पांच दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए एक बच्चे को सकुशल बरामद करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कुंडा थाने का घेराव किया. ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने जल्द मासूम की सकुशल बरामदगी का आश्वासन दिया.

ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

By

Published : Jun 29, 2019, 1:45 PM IST

काशीपुर:कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ीनेगी से एक बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है. पांच दिन बाद भी बच्चे की बरामदगी न होने पर ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस के खिलाफ फूट पड़ा. ग्रामीणों ने मासूम की सकुशल बरामदगी को लेकर जसपुर विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में कुंडा थाने का घेराव किया. पुलिस ने ग्रामीणों को मासूम की सकुशल बरामदगी का आश्वासन दिया है. लेकिन, ग्रामीणों ने जल्द बच्चे का सुराग न लगने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

दरअसल, कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी नेगी में रहने वाले धर्मेंद्र मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. 24 जून की शाम धर्मेंद्र का 8 वर्षीय बेटा घर के बाहर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. आयुष के परिजनों के मुताबिक बीते 24 जून की शाम को आयुष बच्चों के साथ खेलने के लिए घर से निकला लेकिन शाम तक भी वह अपने घर नहीं पहुंचा.

पढ़ें-डायबिटीज मरीज रहें सावधान, शुगर फ्री प्रोडक्ट्स ले सकते हैं आपकी जान

इसके बाद उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. जिसके बाद गांव के ही एक व्यक्ति ने आयुष के गढ़ीनेगी की चौकी के पास देखे जाने की बात कही. हालांकि, परिजनों को काफी खोजबीन के बाद भी आयुष का कोई सुराग नहीं लगा. जिसके बाद उन्होंने पुलिस में आयुष की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई.

वहीं, आज शनिवार को कुंडा थाने का घेराव करते हुए आयुष की सकुशल बरामदगी की मांग की गई. इस मौके पर जसपुर विधायक आदेश चौहान ने पुलिस से तीन दिनों के अंदर गुमशुदा बच्चे को ढूंढने की मांग की है. ऐसा न होने पर उन्होंने सड़कों पर प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details