उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुकदमे से नाराज ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन, दोबारा पैमाइश की मांग - Udham Singh Nagar news

तालाबों के अस्तित्व बचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार क्या कुछ नहीं करतीं, लेकिन अवैध कब्जों पर विराम नहीं लग पा रहा है. बीते दिनों जसपुर में 39 लोगों के खिलाफ तालाब पर अवैध कब्जा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था.

Jaspur
मुकदमे की कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 5, 2020, 1:56 PM IST

जसपुर:बीते दिनोंक्षेत्र में तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों पर तालाब पर अवैध कब्जा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था. ऐसे में मुकदमा दर्ज होने से नाराज ग्रामीण विधायक आदेश चौहान के साथ तहसील पहुंचे थे. जहां ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर तालाब की जमीन की दोबारा पैमाइश करने की मांग की है.

SDM को सौंपा ज्ञापन.

बता दें कि कासमपुर गांव में 39 ग्रामीणों के खिलाफ तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमा दर्ज होने से नाराज ग्रामीणों ने विधायक आदेश चौहान के साथ एसडीएम सुंदर सिंह को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान नाराज ग्रामीणों ने कहा कि हलका लेखपाल ने जमीन की पैमाइश किए बिना ही मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, तालाब के पास ग्रामीणों की भूमि है, जिसमें वह कई सालों से मकान बनाकर रह रहे हैं.

ये भी पढ़ें:काशीपुर: प्लॉटिंग करते समय खुदाई में निकले नरकंकाल, मचा हड़कंप

ग्रामीणों की मांग है कि जमीन की दोबारा नपाई की जाए. वहीं, इस मामले में एसडीएम सुंदर सिंह तोमर ने कहा कि कानूनगो छत्रपाल सिंह की अध्यक्षता में चार लेखपालों की टीम बनाई है. ग्रामीणों की उपस्थिति में जमीन की पैमाइश कर एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details