उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना को हराने के लिए बहादुरी से लड़ रहे ग्रामीण, गांवों की सीमाओं को किया सील

गदरपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की रोकथाम के लिए मुख्य मार्गों को सील कर दिया गया है. अपने-अपने गांव में कोरोना को पहुंचने से रोकने के लिए ग्रामीणों द्वारा सभी मार्ग बाहरी लोगों के लिए पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं.

corona lockdown
ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य मार्गों को किया गया सील.

By

Published : Apr 7, 2020, 1:57 PM IST

Updated : Apr 7, 2020, 6:48 PM IST

गदरपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. गदरपुर में भी मजरा सिला गांव में तीन कोरोना संदिग्ध मिलने और जयनगर खत्ता में जमातियों के पकड़े जाने के बाद से ही लोगों में खौफ देखा जा रहा है. अपने गांवों को सुरक्षित करने के लिए ग्रामीणों ने बाहरी व्यक्तियों की एंट्री पर रोक लगा दी है.

गांवों की सीमाओं को किया सील.

कोरोना महामारी को हराने के लिए ग्रामीण भी एक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं. गदरपुर क्षेत्र के सभी गांवों के मुख्य मार्गों को ग्रामीणों द्वारा सील किया गया है. जगनपुरी गांव में कोरोना वायरस को अपने गांव तक पहुंचने से रोकने के लिए ग्रामीणों ने सभी रास्तों को सील कर दिया है.

पढ़ें:फैसेलिटी क्वारंटाइन सेंटरों में की जाएगी TV और किताबों की व्यवस्था, DM ने दिये आदेश

जगनपुरी ग्राम सभा के प्रधान राजीव विश्वास ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर में लॉकडाउन लगाया है. हमने अपने गांव को सुरक्षित करने के लिए गांव के मुख्य मार्ग को पूरी तरह से सील कर दिया है. जिसके बाद से गांव के बाहर का कोई भी शख्स गांव से होकर नहीं गुजर रहा है.

वहीं, खटोला गांव के युवा नेता ललित मेहरा ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन ही एक मात्र उपाय है. अपने गांव तक इस वायरस को पहुंचने से रोकने के लिए सभी मार्ग सील कर दिये गये हैं. किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव में आने से रोका जा रहा है.

Last Updated : Apr 7, 2020, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details