उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर बैरियर हटाने को लेकर ग्रामीणों ने पीआरडी जवान से की मारपीट, पांच गिरफ्तार - बैरियर हटाने को लेकर मारपीट

आईटीआई थाना क्षेत्र के यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर स्थित शिवलालपुर-कल्याणपुर में बैरियर हटाने को लेकर ग्रामीणों ने एसपीओ और पीआरडी जवानों के साथ मारपीट की. इस मामले में पांच आरोपी को गिरफ्तार किया गया. जबकि अन्य लोगों की दबिश दी जा रही है.

up - uttarakhand borde
जावानों से मारपीट

By

Published : Jul 29, 2020, 9:52 PM IST

काशीपुर:आईटीआई थाना क्षेत्र के शिवलालपुर-कल्याणपुर बॉर्डर पर बैरियर हटाने को लेकर ग्रामीणों ने एसपीओ और पीआरडी जवानों के साथ मारपीट की. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि, घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

दरअसल, बीती शाम आईटीआई थाना क्षेत्र की पैगा पुलिस चौकी के अंतर्गत गांव शिवलालपुर बार्डर पर यूपी का कल्याणपुर गांव है. शिवलालपुर गांव के प्रधान अंकुर कुमार ने एक सप्ताह पहले शिकायत की थी कि यूपी के कई गांवों से अनधिकृत रूप से लोग उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं. शिकायत का संज्ञान लेते हुए चार दिन पहले पुलिस ने कल्याणपुर बॉर्डर पर बैरियर लगा दिया था. वहीं, इस बैरियर पर पीआरडी जवान और एसपीओ की तैनात किया गया है.

देर शाम कल्याणपुर के एक व्यक्ति ने बैरियर खोलने एसपीओ और पीआरडी जवानों को बहस होने लगी. जब बैरियर खोलने का जवानों ने विरोध किया तो वह एसपीओ और पीआरडी जवान से उलझ गया. इस पर बॉर्डर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों और उसके बीच मारपीट हो गई. इसी बीच आरोपी ने सूचना देकर अपने अन्य साथियों को बुला लिया.

पढ़ें:भारी बारिश से अलकनंदा और मंदाकिनी नदी उफान पर, जलमग्न हुए घाट

उधर, पैगा चौकी पर तैनात एक कॉन्स्टेबल और होमगार्ड भी मौके पर पहुंच गए. सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण पीआरडी जवान धर्मवीर को खींचकर गांव ले गए. उसे छुड़ाने गए पीआरडी जवान, होमगार्ड और एसपीओ को ग्रामीणों ने खेतों में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. घटना में पीआरडी धर्मवीर, होमगार्ड रामअवतार और दो एसपीओ को भी चोटें आई हैं.

वहीं, सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की सूचना मिलने पर आईटीआई थाना प्रभारी कुलदीप सिंह अधिकारी, पैगा चौकी प्रभारी अशोक फर्त्याल और एसआई मनोज देव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने गांव में कई स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details