काशीपुर: जसपुर में एक शादी समारोह में डीजे बंद कराने पहुंचे पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. साथ ही पत्थरबाजी कर एक कांस्टेबल को घायल कर दिया. जबकि एक कांस्टेबल का ग्रामीणों ने मोबाइल छीन लिया. पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
जसपुर कोतवाली क्षेत्र के पतरामपुर चौकी पुलिस को शनिवार की रात को ग्राम पतरामपुर में तेज आवाज से डीजे बजाने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिसकर्मी शादी समारोह में डीजे बंद कराने पहुंचे. जहां पुलिस कर्मियों ने डीजे बंद करने को कहा तो डीजे पर डांस कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज और अभद्रता की.
मौके की नजाकत को देखते हुए घटना की सूचना पुलिस चौकी प्रभारी को दी गई. सूचना पाकर चौकी प्रभारी भूपाल राम पौरी, कांस्टेबल सचिन चौधरी, कांस्टेबल दीपक जलाल को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों से डीजे को बंद करने को कहा गया, इससे नाराज होकर ग्रामीण पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करने लगे. कांस्टेबल सचिन चौधरी ने जब इसकी वीडियोग्राफी के लिए अपना मोबाइल निकाला तो, ग्रामीण मारपीट कर मोबाइल छीन कर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें:विकासनगर में ई रिक्शा चोर गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी