काशीपुर:ग्राम बरखेड़ी में कुलदीप सिंह हत्याकांड खुलासे के बाद शनिवार को गांव में उस वक्त तनाव व्याप्त हो गया, जब कुलदीप की हत्या में प्रेमिका के साथ शामिल उसके पुरुष मित्र के घर ग्रामीणों ने धावा बोलकर तोड़फोड़ कर दी. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में पहुंच गई. जिसके बाद किसी तरह मामले को शांत कराया गया. वहीं घटना के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है. एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
बता दें कि, बीते 29 जून की रात ग्राम बरखेड़ी निवासी 22 वर्षीय कुलदीप सिंह खाना खाने के बाद टहलने के लिये घर से बाहर निकला था. इसी बीच वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर चाचा बूटा सिंह ने 30 जून को तहरीर देकर बरामदगी की गुहार लगाई थी. जिसके बाद पुलिस ने कुलदीप की कॉल डिटेल निकालकर मामले में जांच शुरू कर दी थी. इस बीच दो दिन पहले ग्रामीणों ने गांव के बारात घर के पास नाले में सड़ा गला एक शव पड़ा देखा. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह और पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो शव की पहचान कुलदीप सिंह के रूप में हुई.