उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा के खेतों में दिखे गुलदार के पैरों के निशान, डर के साये में ग्रामीण - Guldar attacked woman

राज्य के पहाड़ी इलाकों की तरह मैदान में भी गुलदार का आतंक है. खटीमा में खेतों में गुलदार के पगमार्क दिखने से गांव के लोग डरे हुए हैं.

Footprint of Guldar
गुलदार का डर न्यूज

By

Published : Feb 12, 2021, 9:38 PM IST

खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद के सीमा क्षेत्र खटीमा में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आज फिर खटीमा में जंगल से सटे आबादी क्षेत्र के ग्रामीणों को खेतों में गुलदार के पैरों के निशान दिखाई दिए. इससे ग्रामीण डरे हुए हैं. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम के साथ तहसीलदार खटीमा ने पग मार्क के स्थान का निरीक्षण.

सीमांत क्षेत्र खटीमा में जंगलों से सटे टेड़ाघाट, चंदेली, पुन्नापुर, नोसर और प्रतापपुर आदि गांवों में विगत कुछ समय से गुलदार का खौफ फैला हुआ है. कुछ दिन पूर्व चंदेली गांव में गुलदार ने एक महिला पर हमला कर उसे मार दिया था. जिसके बाद उसके पदचिह्न कई गांवों के बाहर खेतों में दिखायी दिए हैं. इससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है.

ये भी पढ़ें: टिहरी: पोल्ट्री फार्म में घुसा गुलदार, मचा हड़कम्प

वन विभाग की टीम द्वारा लगातार इन ग्रामों में कॉम्बिंग की जा रही है. आज टेड़ाघाट ग्राम के बाहर खेतों में गुलदार के पदचिह्न मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम के साथ तहसीलदार युसूफ अली ने भी टेड़ाघाट गांव का दौरा किया. वहीं वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को रात्रि में घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details