खटीमा: यूपी सीमा से सटे गांव में गुलदार का खौफ खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बरी गांव के बाहर गुलदार के पैरों के चिन्ह मिलने से ग्रामीण खौफजदा हैं. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर गुलदार की खोजबीन शुरू कर दी है.
गुलदार की दस्तक से ग्रामीण खौफजदा, सर्च ऑपरेशन तेज - Khatima Leopard News
उत्तर प्रदेश सीमा से सटे गांव में गुलदारों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिन बरी गांव में गुलदान के पद चिन्ह मिलने से ग्रामीण काफी डरे हुए हैं.
Breaking News
पढ़ें: कोरोना से जूझ रहे उत्तराखंड में बीजेपी-कांग्रेस का 'मौन-उपवास' खेल
खटीमा वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र मनराल द्वारा वन विभाग की एक टीम मौके पर तत्काल भेज दी गई है. गांव में पहुंची टीम ने ग्रामीणों को रात में घरों से ना निकलने की सलाह दी है. साथ ही बुजुर्ग लोगों और बच्चों को अकेले घर के बाहर ना निकलने को कहा है. वहीं लॉकडाउन के दौरान जानवरों का इंसानों के प्रवास स्थल में आने की घटना नई नहीं है.