उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गांव में राशन कम और कार्ड धारक ज्यादा, गरीबों का कैसे होगा गुजारा - उत्तराखंड लॉकडाउन

गदरपुर के जगदीशपुर क्षेत्र में ग्रामीणों के लिए राशन की पूर्ति नहीं हो पा रही है. लोगों का कहना है कि राशन बहुत ही कम मात्रा में दिया जा रहा है, जिससे हम अपने परिवार का पोषण नहीं कर पा रहे हैं.

corona lockdown
लॉकडाउन के बीच ग्रामीणों के लिए राशन की कमी.

By

Published : Apr 3, 2020, 2:07 PM IST

गदरपुर: लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में मिलने वाले राशन से लोगों के लिए राशन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को अपने परिवार का गुजारा करने की चिंता सता रही है. लोगों की मांग है कि प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा के बाद भी उन तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था नहीं की गई है.

लॉकडाउन के बीच ग्रामीणों के लिए राशन की कमी.

गदरपुर के ग्रामीण क्षेत्र जगदीशपुर में राशन कार्ड की संख्या बहुत ज्यादा है. वहीं, लॉकडाउन के बीच ग्रामीण क्षेत्र में राशन बहुत कम मात्रा में आ रहा है. राशन कार्ड धारकों को मात्र 2 किलो चावल और 3 किलो गेहूं दिया जा रहा है. जिससे अब इन ग्रामीणों को अपने परिवार की चिंता सताने लगी है.

पढ़ें:कोरोना से 'जंग': IIT रुड़की की ये खोज वेंटिलेटर की कमी को करेगी पूरा, पैसों की भी होगी बचत

ग्रामीणों का कहना है कि पीएम मोदी ने घोषणी की थी कि किसी भी परिवार को राशन की कमी नहीं होने दी जाएगी. वहीं, गांव में राशन कम आने के कारण अब हम लोग अपने परिवार का भरण-पोषण भी ढंग से नहीं कर पा रहे हैं. जगदीशपुर गांव के मंडल सदस्य भास्कर ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हमारे गांव में राशन की बहुत ज्यादा दिक्कत हैं. गांव में राशन कार्डों की संख्या बहुत ज्यादा होने के चलते लोगों के लिए राशन की पूर्ति नहीं हो पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details