गदरपुर: लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में मिलने वाले राशन से लोगों के लिए राशन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को अपने परिवार का गुजारा करने की चिंता सता रही है. लोगों की मांग है कि प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा के बाद भी उन तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था नहीं की गई है.
गदरपुर के ग्रामीण क्षेत्र जगदीशपुर में राशन कार्ड की संख्या बहुत ज्यादा है. वहीं, लॉकडाउन के बीच ग्रामीण क्षेत्र में राशन बहुत कम मात्रा में आ रहा है. राशन कार्ड धारकों को मात्र 2 किलो चावल और 3 किलो गेहूं दिया जा रहा है. जिससे अब इन ग्रामीणों को अपने परिवार की चिंता सताने लगी है.