उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: ग्राम प्रधान की अनोखी पहल, महापुरुषों की जीवनी और फोटो को दीवारों पर उकेरा - खटीमा हिंदी समाचार

खटीमा क्षेत्र में ग्राम प्रधान की इस पहल के तहत गांव की दीवारों पर महापुरुषों की जीवनी और उनके फोटो लगाए जा रहे हैं. खासतौर दोनों दंपति का कहना है कि युवाओं को महापुरुषों की जीवनी पढ़कर उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए.

khatima
ग्राम प्रधान की अनोखी पहल

By

Published : Feb 16, 2020, 10:54 AM IST

Updated : Feb 16, 2020, 11:10 AM IST

खटीमा: क्षेत्र के रतनपुर गांव के प्रधान और उनके पति द्वारा युवा पीढ़ी को महापुरुषों से प्रेरणा के साथ ही उनके इतिहास से रूबरू कराने के लिए खास पहल की है. ग्राम प्रधान की इस पहल के तहत गांव की दीवारों पर महापुरुषों की जीवनी और उनके फोटो लगाए जा रहे हैं. खासतौर दोनों दंपति का कहना है कि युवाओं को महापुरुषों की जीवनी पढ़कर उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए.

ग्राम प्रधान की अनोखी पहल

वहीं, इतिहास के पन्नों में भले ही देश के महापुरुषों के जीवन वृतांतों का उल्लेख हो, लेकिन नई पीढ़ी को उनके बारे में जानने और पहचानने की प्रेरणा देने का सार्थक काम उधम सिंह नगर के खटीमा में हो रहा है. गांव रतनपुर की प्रधान व उनके पति ने गांव की दीवारों पर महापुरुषों के वीरगाथाओं के इतिहास लिखवाया है. उनका कहना है कि जब गांव के युवा इन रास्तों से गुजरेंगे तो दीवारों पर लिखी हुई महापुरुषों के जीवन से रूबरू होंगे.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार कुंभ 2021: त्रिवेंद्र सरकार साधु संतों को देगी Y श्रेणी की सुरक्षा

रतनपुर ग्राम प्रधान पति श्याम मेहराके का कहना है कि आज की युवा पीढ़ी महापुरुषों को भूलती जा रही है. उनकी यादों को ताजा रखने के लिए गांव की दीवारों पर महापुरषों और कुछ धार्मिक क्षेत्रों की पेंटिग बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, नशे के खिलाफ अभियान और अन्य जागरूकता स्लोगन लिखे जायेंगे, जिससे युवा वर्ग को प्रोत्साहन मिलेगा.

Last Updated : Feb 16, 2020, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details