उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुर: विजिलेंस टीम की छापेमारी से मचा हड़कंप, दो दर्जन लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई - गदरपुर विजिलेंस टीम

गदरपुर में विजिलेंस टीम की अचानक छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. साथ ही टीम ने दो दर्जन से अधिक लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा. अब टीम पकडे हुए लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है.

vigilance-team
विजिलेंस टीम ने की छापेमारी.

By

Published : Dec 25, 2019, 12:59 PM IST

गदरपुर: देहरादून विजिलेंस टीम की छापेमारी से गदरपुर इलाके में हड़कंप मच गया. इस छापेमारी के दौरान दो दर्जन लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़े गए. पकड़े गए लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही विजिलेंस टीम के एएसपी हरबंस सिंह ने बताया कि विद्युत चोरी करने वाले लोगों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा.

देहरादून ऊर्जा निगम विजिलेंस टीम की गदरपुर में ताबड़तोड़ छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, अचानक छापेमारी के दौरान करीब दो दर्जन लोगों के विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. इस दौरान कई उपभोक्ताओं के घरों में कई अनियमितताएं पाई गई, जहां से मीटर विद्युत तार जब्त कर लिए गए. साथ ही पकड़े गए लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

विजिलेंस टीम ने की छापेमारी.

ऊर्जा निगम विजिलेंस टीम ने एएसपी हरबंस सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ गदरपुर के आवास विकास कॉलोनी, गूलरभोज रोड, सकेनिया रोड और रामकोट सहित कई स्थानीय दुकानों और घरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. वहीं, छापेमारी के दौरान करीब 2 दर्जन लोगों के यहां विद्युत चोरी पकड़ी गई. वहीं, कई घरों में अनियमितताएं पाए जाने के कारण टीम ने उन स्थानों से कई मीटर और विद्युत तार भी जब्त किए.

ये भी पढ़ें:2024 तक पूरा कर लिया जाएगा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम: CM त्रिवेंद्र

इस दौरान देहरादून विजिलेंस टीम के एएसपी हरबंस सिंह ने बताया कि गदरपुर क्षेत्र से लगातार विद्युत चोरी की शिकायतें मिली थी, जिसके चलते देहरादून के विजिलेंस टीम द्वारा गदरपुर के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई, जिसमें कई सारे घरों में अनियमितताएं पाई गई हैं. साथ ही कई घरों में विद्युत चोरी करते हुए पाई गई हैं. पकड़े गए लोगों के खिलाफ गदरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जब तक बिजली चोरी की घटनाएं समाप्त नहीं होंगी, तब तक लगातार चेकिंग अभियान जारी रहेगा और विद्युत चोरी करने वाले लोगों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details