उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने की छापेमारी, व्यापार मंडल ने किया विरोध

विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने गुरुवार को गदरपुर में छापेमारी की. अचानक की गई छापेमारी से गदरपुर के व्यपारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान विजिलेंस टीम ने अवैध रूप से डाली गई केबल को अपने कब्जे में ले लिया.

विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने की छापेमारी.विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने की छापेमारी.

By

Published : Sep 26, 2019, 7:29 PM IST

गदरपुर: विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने गुरुवार को अलग अलग जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने अवैध रूप से कटिया डालकर बिजली का उपयोग कर रहे लोगों की केबल को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम की इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया. व्यापारियों ने छापेमारी का विरोध करते हुए बाजार बंद करवा दिया.

विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने की छापेमारी.

बता दें कि एसपी विजिलेंस देहरादून हरबंस सिंह के नेतृत्व में विधुत विभाग की विजिलेंस टीम ने अचानक छापामारी शुरू कर दी. व्यापार मंडल को जैसे ही छापेमारी की सूचना मिली तो व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज सेतिया समेत दर्जनों व्यापारियों ने बाजार बंद करवाना शुरू कर दिया. लेकिन तब तक कई दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई हो चुकी थी. इस दौरान टीम ने अवैध रूप से डाली गई केबल को अपने कब्जे में ले लिया.

पढ़ें:नन्हें-मुन्नों का कर दिया रोका, गिफ्ट में दी 6 लाख की 5 बाइकें, भैंस और घोड़ा

वहीं, भाजपा नेता एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज सेतिया ने एसपी विजलेंस हरबंस सिंह से बातचीत कर उनसे छापेमारी की कार्रवाई न करने की अपील की. साथ ही कहा कि लोड बढ़ाने के लिए कैम्प लगाया जाए. जिससे उपभोक्ता अपना लोड बढ़ा सके, जिसपर सहमति बनी की कैम्प लगाकर लोड बढ़ाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details