रुद्रपुर:यशोदा इंडस्ट्रीज फ्लोर मिल में बिजली विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया. विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने गदरपुर के प्रेम नगर स्थित फ्लोर मिल में 98 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी है. जिसके बाद मिल पर 70 लाख का जुर्माना लगाया है.
दरअसल, विभाग को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि फ्लोर मिल द्वारा रात में बिजली चोरी की जा रही है. जिसके बाद बिजली विभाग की विजिलेंस टीम गदरपुर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर स्थित यशोदा इंडस्ट्रीज फ्लोर मिल में छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान 98 kw की बिजली चोरी पकड़ी गई.