उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: विजिलेंस ने 18 घरों और दुकानों में पकड़ी बिजली चोरी, मुकदमा किया दर्ज - उत्तराखंड न्यूज

विजलेंस की सूचना मिली थी आवास विकास में बड़े स्तर पर बिजली चोरी की जा रही है. जिसके बाद टीम ने शनिवार को रुद्रपुर पहुंचकर कई घरों में छापेमारी की.

rudrapur
रुद्रपुर

By

Published : Dec 21, 2019, 10:09 PM IST

रुद्रपुर: देहरादून विजिलेंस की टीम ने शनिवार को रूद्रपुर के आवास विकास में कई दुकानों और घरों में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने 18 घरों और दुकानों में बिजली की चोरी पकड़ी है. यही नहीं टीम ने पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता के घर भी छापेमारी की.

रुद्रपुर में बिजली चोरी

जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर को करीब 12 बजे देहरादून विजिलेंस की टीम रुद्रपुर पहुंची. इसके बाद उन्होंने आवास विकास में स्थित कई दुकानों और घर में छापेमारी की. टीम ने पूर्व मंत्री के घर भी छापेमारी की. हालांकि, टीम को पूर्व मंत्री के घर बिजली चोरी से संबंधित कुछ नहीं मिला. लेकिन जिन 18 घरों में टीम ने छापेमारी की वहां लंबे समय बिजली की चोरी की जा रही थी. जिनके तत्काल कनेक्शन काट दिए.

पढ़ें- नाबालिग को भगा ले जाने वाला आरोपी अरेस्ट, 6 जिंदा कारतूस और एक तमंचा बरामद

इस बारे में एसपी विजलेंस ने बताया कि उन्हें काफी समय से सूचना मिल रही थी कि रूद्रपुर में बिजली चोरी हो रही है. उसी सूचना के आधार पर शनिवार को टीम में आवास विकास इलाके में कुछ घरों में छापेमारी की. जिन घरों में छापेमारी की गई है वहां बिजली की चोरी हो रही थी. वहीं बिजली चोरी करने वाले सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details