सितारगंजः उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज के साधुनगर इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें अवैध खनन करने गए तीन ट्रैक्टर ट्रालियां अचानक कैलाश नदी का जलस्तर बढ़ने से बहते नजर आ रहे हैं. हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर के ड्राइवर समेत मजदूरों को बमुश्किल नदी से बाहर निकाला. उधर, वीडियो वायरल होने के बाद तहसीलदार ने मामले की जांच करने की बात कही है.
बता दें कि सितारगंज के साधुनगर में बहने वाली कैलाश नदी में खनन कार्य बंद है, लेकिन इसके बावजूद खनन माफिया चोरी छिपे नदी का सीना चीर रहे हैं. जिन्हें न तो प्रशासन का डर है, न ही नदी में बहने का खौफ. इन दिनों पहाड़ों में जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते कैलाश नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि नदी का जलस्तर बढ़ने के बावजूद माफिया खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जो उनके लिए कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है.