रुद्रपुरःइन दिनों सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय का एक वीडियो और सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में जमकर वारयल हो रहा है. पहले वीडियो में दो गुट के छात्रा और छात्र एक-दूसरे को पीटते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरे वीडियो में दो गुटों के छात्रों के बीच जमकर लात घूसे और डंडे चल रहे हैं. जिससे महाविद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं, मामले में पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, घटना बीते 18 नवंबर का है. जहां पर एक लड़की का विवाद राहुल गुप्ता की मुंहबोली बहन से हो गया था. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि राहुल और उसकी बहन ने दूसरे पक्ष शुभम और उसकी दोस्त के संग जमकर मारपीट शुरू कर दी. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत कराया.