उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया में वायरल हुआ छात्र गुटों के विवाद का वीडियो, चार आरोपियों को भेजा जेल - रुद्रपुर पुलिस

सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र और छात्राएं एक-दूसरे पर जमकर लात-घूसे और डंडे चलने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. मामले में पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है.

छात्र गुटों के विवाद का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

By

Published : Nov 22, 2019, 11:48 PM IST

रुद्रपुरःइन दिनों सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय का एक वीडियो और सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में जमकर वारयल हो रहा है. पहले वीडियो में दो गुट के छात्रा और छात्र एक-दूसरे को पीटते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरे वीडियो में दो गुटों के छात्रों के बीच जमकर लात घूसे और डंडे चल रहे हैं. जिससे महाविद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं, मामले में पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

छात्र गुटों के बीच विवाद.

दरअसल, घटना बीते 18 नवंबर का है. जहां पर एक लड़की का विवाद राहुल गुप्ता की मुंहबोली बहन से हो गया था. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि राहुल और उसकी बहन ने दूसरे पक्ष शुभम और उसकी दोस्त के संग जमकर मारपीट शुरू कर दी. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत कराया.

ये भी पढ़ेंःपौड़ी: छात्रसंघ उद्घाटन समारोह को लेकर भिड़े छात्र संगठन, मान मनौव्वल में जुटा कॉलेज प्रशासन

वहीं, एक बार फिर 20 नवंबर को दोनों गुटों के युवक आमने सामने आ गए. जहां पर जमकर लात-घूसे और डंडे चले. जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए. जिसमें कुछ लोग जख्मी भी हो गए. मामला बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला शांत हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों ने कोतवाली पहुंच कर एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी. वहीं, एसएसआई भुवन जोशी ने बताया कि मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details