रुद्रपुर:पेराई सत्र शुरू होने के बाद भी जब चीनी मिल शुरू नहीं हो पाई तो विधायक का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा. ऐसे में विधायक ने चीनी मिल के अधिकारियों जमकर क्लास लगाई. वहीं, विधायक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, ये मामला किच्छा चीनी मिल का है. किच्छा से बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला इस वायरल वीडियो में चीनी मिल के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल. बताया जा रहा है कि पेराई सत्र का शुभारंभ होने के बाद भी जब चीनी मिल शुरू नहीं हुई तो किसानों ने विधायक शुक्ला से इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद विधायक सीधे चीनी मिल पहुंचे तो देखा कि मिल नहीं चल रही है. इस पर उनका गुस्सा सातंवे आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने किसानों के सामने ही मिल के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई.
पढ़ें-पूर्व क्रिकेटर कपिल देव पहुंचे रुद्रपुर, युवा खिलाड़ियों को बताई क्रिकेट की बारीकियां
इस वीडियो में विधायक कहते हुए नजर आ रहे हैं कि दो दिन पहले यानी कि 24 नवंबर को चीनी मिल का विधिवत शुभारम्भ किया गया था, लेकिन इसके बाद भी चीनी मिल को शुरू नहीं
किया गया. उन्होंने अधिकारियों को धमकाते हुए कहा कि सभी लोग निरंकुश हो रहे हैं.
जब इस वायरल वीडियो को लेकर विधायक राजेश शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बॉयलर की पूजा 15 नवंबर को कर दी गई थी. जिसके बाद 24 नवंबर को पूरे विधि-विधान से पेराई सत्र का भी शुभारम्भ कर दिया गया था. लेकिन कुछ किसान उनके पास शिकायत लेकर आए थे कि मिल को चालू नहीं किया गया है.
पढ़ें- बिछाते ही उखड़ रही हॉट मिक्स सड़क, ग्रामीणों ने जताया विरोध
वहीं, किसानों को शिकायत पर वे दोपहर को मिल का निरीक्षण करने गए थे तो देखा कि न ही बॉयलर चालू है और न ही कन्वेयर. यही नहीं मिल के अधिकारी एक बजे तक मिल में पहुंचे ही नहीं थे. जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने बताया कि वह मामले की लिखित शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे. मिल के अधिकारियों ने बिना तैयारियों के ही पेराई सत्र का शुभारंभ कर विधायक और सरकार को गुमराह करने का काम किया है.