रुद्रपुर:उधम सिंह नगर जिले में इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें सड़क किनारे दो युवक एक लड़की के सामने लड़ रहे हैं. हालांकि लड़ाई की वजह क्या है इसका अभीतक पता नहीं चल पाया है, लेकिन एसपी सिटी ममता बोहरा ने सिंतारगंज पुलिस को वीडियो की जांच करने के लिए आदेश जरूर दिए हैं.
लड़की के सामने आपस में भिड़े दो युवक. पढ़ें-पैसों के लालची शौहर ने दिया तीन तलाक, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
जानकारी के मुताबिक, ये वायरल वीडियो सितारगंज का बताया जा रहा है. वीडियो में दो लड़के एक लड़की के सामने सड़क किनारे लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. सड़क पर युवकों को लड़ता देख राहगीर वहां पहुंचते हैं और उनका झगड़ा खत्म करवाते हैं. वहीं मौजूद एक व्यक्ति दोनों के झड़गे का ये वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है.
वहीं, इस मामले में एसपी सिटी ममता बोहरा ने कहा कि दो युवकों को बीच हुई लड़ाई का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो के आधार पर सितारगंज सीओ ओर कोतवाली पुलिस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. जांच के बाद इस बारे में कुछ कहा जा सकता है.