खटीमा: नगर में विगत कुछ दिनों से बाघिन और उसके तीन शावकों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बाघिन अपने तीन शावकों के साथ पीलीभीत- पूरनपुर मार्ग में टहलती हुई दिख रही है. जिसके बाद से वन विभाग बाघिन और उसके शावकों की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गया है. जिसके लिए वन कर्मियों की तीन टीमें तैनात की गई हैं. साथ ही वन अधिकारियों ने मानव-वन्य जीव संघर्ष को रोकने के लिये एक एडवाइजरी जारी कर लोगों को जंगल में न जाने की सलाह दी है.
वन विभाग के एसडीओ बाबू लाल ने बताया कि वायरल हो रहा वीडियो सुरई वन रेंज पीलीभीत-पूरनपुर मार्ग का है. सुरई वन रेंज एक ओर यूपी से लगती है, वहीं नेपाल से भी इसकी सीमा मिली हुई है. जिसके चलते यहां शिकारियों की भी कई गतिविधियां दर्ज की गई हैं. ऐसे में बाघिन और उसके शावकों का वीडियो वायरल होने के बाद से उनकी जान को खतरा उत्पन्न हो गया है. इसलिए वन विभाग ने बाघिन और उसके शावकों को शिकारियों से बचाने के लिये तीन टीमों का गठन किया है. जो दिन-रात बाघिन और उसके शावकों के मूवमेंट पर नजर रखेगी.