गदरपुर: दिनेशपुर में एक पंचायत के दौरान सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक बुजुर्ग की पंचायत में पेड़ से बांध कर जमकर पिटाई की गई है. पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है. एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आरोपी के विरुद्ध धारा 323/341/506 के तहत मुकदमा मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में आरोपी बुजुर्ग को भेजा जेल
वीडियो में जिस बुजुर्ग की पिटाई की जा रही है, उसकी उम्र करीब 60 साल है. उस पर आरोप है कि 6 दिन पहले दिनेशपुर के जयनगर गांव में उसने मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. जैसे ही इस घटना की सूचना पीड़िता के परिजनों को चली तो उन्होंने एक पंचायत में बुजुर्ग को बुलाकर एक पेड़ से बांध दिया और जमकर पिटाई की. पिटाई करने के बाद पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को शिकायत की. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को पेड़ से खोला और दुराचार के मामले में जेल भेज दिया.