खटीमा: सीमांत क्षेत्र खटीमा में एक पुलिसकर्मी और युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये युवक पुलिसकर्मी को जबरदस्ती अपनी कार में बैठाते हुए नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि ये मामला नेपाल बॉर्डर के कालापुल का है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए युवक और उसके साथी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र में बीते रोज से वायरल हो रहे वीडियो से अफवाहों का बाजार गर्म है. पुलिसकर्मी को जबरदस्ती कार में बैठाते युवक और उसके साथियों का वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई अपनी-अपनी तरफ से कयास लगा रहा है. वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी और कार सवार युवक की बहस होती दिखाई दे रही है. कार की दूसरी सीट पर बैठा युवक सारी घटना की रिकॉर्डिंग कर रहा है.
पढ़ें-नैनीताल: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले की सुनवाई टली, 7 जनवरी को होगी
ईटीवी भारत ने जब वायरल हो रहे इस वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि ये मामला झनकईया थाने के कालापुल का है. वीडियो में दिखाई दे रहा पुलिसकर्मी देवेंद्र झनकईया थाने में पोस्टेड है. वहीं कार सवार व्यक्ति नगरा तराई का पूर्व प्रधान बिंदु राणा है. वायरल वीडियो में पूर्व प्रधान बिंदु राणा पुलिसकर्मी से बदतमीजी न करने की बात कहते सुनाई दे रहा है, तो वहीं पुलिसकर्मी भी कुछ इसी तरह की बातें कहता सुनाई दे रहा है. वीडियो के अंत में पूर्व ग्राम प्रधान बिंदु राणा पुलिसकर्मी को नशे में होने की बात कहकर जबरदस्ती अपनी कार में मेडिकल टेस्ट के लिए बैठाते हुए दिख रहे हैं.