बाज़पुर: इन दिनों यूएस नगर जिले में भूमि विवाद का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला गूलरभोज के चंदायन गांव का है. जहां भू माफिया और एक अनुसूचित जनजाति की विधवा महिला के विवाद का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस घटना में अनुसूचित जनजाति की विधवा महिला ने भूमाफिया पर उसके घर में घुसकर आग लगाते हुए जबरन उसकी भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद आज समाज के दर्जनों लोगों ने इस मामले में सीओ दीपशिखा अग्रवाल का घेराव किया. इन लोगों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
उधम सिंह नगर के नगर पंचायत गूलरभोज के गांव चंदायन में रहने वाले जनजाति समाज के दर्जनों लोग आज सीओ कार्यालय पहुंचे. जहां पर इन लोगों ने सीओ का घेराव किया. इस दौरान लोगों ने सीओ को शिकायत्री पत्र देकर कहा कि गांव में रहने वाली अनुसूचित जनजाति समाज की विधवा महिला भूरो देवी की भूमि पर गांव का ही रहने वाला भूमाफिया कब्जा करना चाहता है. जबकि इसका मामला न्यायालय में चल रहा है.
पढ़ें-ये भी पढ़े: उत्तराखंड सरकार के बड़े कदम से रुकेगा पलायन, करने जा रही है ये काम