उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: मिठाई की दुकान पर छिपाई प्रतिबंधित दवाइयां, वीडियो वायरल - Black marketing of banned drugs in khatima

सितारगंज के बिजटी चौराहा पर स्थित जनता मेडिकल स्टोर का स्वामी अपने यहां से दो पेटियों में प्रतिबंधित दवाइयां भरकर सामने मिठाई की दुकान में ले जाकर छिपा रहा था. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

shop
मेडिकल स्टोर

By

Published : Aug 21, 2020, 9:42 AM IST

Updated : Aug 21, 2020, 10:01 AM IST

खटीमा:सितारगंज में अधिकारियों की मिलीभगत से प्रतिबंधित दवाओं का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिजटी चौराहा पर स्थित जनता मेडिकल स्टोर का स्वामी अपने यहां से दो पेटियों में प्रतिबंधित दवाएं भरकर सामने मिठाई की दुकान में ले जाकर छिपा रहा था. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों की टीम द्वारा दुकान पर छापा मारा गया. लेकिन उन्हें कोई भी प्रतिबंधित दवाई नहीं मिली.

मिठाई की दुकान पर छिपाई प्रतिबंधित दवाइयां.
वायरल वीडियो पर जिलाधिकारी उधमसिंह नगर द्वारा संज्ञान लिए जाने पर प्रशासन द्वारा सख्ती किए जाने के बाद मेडिकल स्वामी ने अपने मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाएं रखने की बात स्वीकार की है. साथ ही उन्हें नष्ट किए जाने की भी बात कही है. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्तीकरण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

पढ़ें:स्वच्छता सर्वेक्षण: नंदप्रयाग न.पंचायत को पहला स्थान, उत्तरी राज्यों में उत्तराखंड तीसरे पायदान पर

सीएमएस डॉ राजेश आर्य ने कहा कि, जिलाधिकारी के आदेश के बाद उनके नेतृत्व में गठित टीम ने मेडिकल स्टोर स्वामी से सख्ती से पूछताछ की. उसने अपने मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित दवाई रखने की बात स्वीकार की है. प्रतिबंधित दवाइयां नष्ट करने की बात भी उसने स्वीकार की है.

Last Updated : Aug 21, 2020, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details