बाजपुर:नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी में विकास कार्यों में मिलीभगत कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है. वीडियो में साफतौर से ठेकेदारों से मिलीभगत कर नगर पंचायत अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी, जेई, एई, लिपिक व वार्ड मेंबर विकास कार्यों का 70 प्रतिशत धनराशि की बंदरबांट करने की बात की गई है. मात्र 30 प्रतिशत धनराशि ही विकास कार्यों में प्रयोग की जाती है. वहीं, यह कमीशनखोरी वाली वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
बाजपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसा वायरल हुआ, जिसने भाजपा की जीरो टॉलरेंस वाली सरकार के दावों की हवा निकालती नजर आ रही है. वीडियो भी ऐसा है कि आपने शायद पहले कभी प्रशानिक अधिकारियों का ऐसा कबूलनामा नहीं देखा होगा. वायरल वीडियो में क्षेत्र के होने वाले विकास कार्यों में कमीशनखोरी का कबूलनामा है. वायरल वीडियो में 60 से 70 प्रतिशत कमीशन की बात कही गई है. हालांकि, ये वीडियो 17 जनवरी 2021 को बनाई गई है और 28 फरवरी 2021 को वायरल हुई है.
आपको बता दें कि उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर नगर पंचायत में हो रहे विकास कार्यों में कमीशनखोरी कर सरकारी धन का दुरुपयोग कर निजी जेब भरने का आरोप लगाया. इस वायरल वीडियो में कार्य करने की एवज में कमीशन की मांग की जा रही है. नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी में विकास कार्यों में मिलीभगत कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है.