रुद्रपुर: लॉकडाउन के दौरान चिकन की दुकान खोलने के मामले में आवास विकास चौकी इंचार्ज का पारा गर्म हो गया. चौकी इंचार्ज ने दुकान के अंदर घुस कर युवक के साथ मारपीट की. इस दौरान महिला ने भी उसके साथ मारपीट का आरोप लगाया है. युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. घटना 11 मई की बताई जा रही है.
रुद्रपुर के जगतपुरा निवासी महिला कल्पना गाईन ने आवास विकास चौकी प्रभारी दिनेश सिंह पर दुकान में घुस कर बेटे और उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. जिसमें चौकी इंचार्ज दिनेश सिंह दुकान के अंदर घुसते हुए नजर आ रहे हैं. वहां पर युवक के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान एक महिला भी वीडियो में बीच बचाव करती नजर आ रही है. घटना 11 मई की बताई जा रही है.