उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुर: चोरी के इल्जाम में युवक की लाठी-डंडों से पिटाई, वीडियो वायरल - चोरी के आरोप में युवक की पिटाई

गदरपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स चोरी का इल्जाम लगाते हुए एक युवक को लाठी-डंडो से बेतहाशा पीट रहा है. पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है.

viral video
viral video

By

Published : Jan 13, 2021, 5:21 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 5:41 PM IST

गदरपुरः उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स इंसानियत को शर्मसार करते हुए एक युवक को लाठी-डंडों से पीट रहा है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तफ्तीश शुरू कर दी है. वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है.

चोरी के इल्जाम में एक युवक की लाठी-डंडों से पिटाई.

मिली जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में एक शख्स लाठी-डंडों से एक युवक को जमकर पीटता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लाठी-डंडों से पीटने के बाद वह उस युवक पर लात और घूंसों से भी हमला कर रहा है.

पढ़ेंः इस महीने के अंत तक सौभाग्यवती योजना को मिल सकती है मंजूरी: रेखा आर्य

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि ये वीडियो उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर का है. जिसमें युवक की बर्बरता से पिटाई हो रही है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक कूड़ा-कचरा बीनने का काम करता है. राइस मिल गदरपुर के पास पड़े कचरे से कुछ लोहे की छड़ें मिलने के बाद उसके ऊपर चोरी का इल्जाम लगाया जाता है. इस पर वह सफाई दे रहा है, लेकिन एक शख्स उसकी बातों को नजरअंदाज करते हुए लाठी से उसकी पिटाई कर रहा है.

वायरल वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है. सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jan 13, 2021, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details