उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नानकमत्ता हत्याकांड को लेकर लोगों का हंगामा, परिजन बोले- पहले करो खुलासा, फिर करेंगे अंतिम संस्कार - Four people of the same family murdered in Nanakmatta

नानकमत्ता में रस्तोगी ज्वैलर्स परिवार के चार लोगों के शव बरामद होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. आज पीड़ित परिजनों ने शहर के चौक पर जाम लगाया है.

victim-family-demands-disclosure-of-murder-in-24-hours-in-nanakmatta-jewelers-family-murder-case
नानकमत्ता ज्वैलर्स परिवार हत्याकांड

By

Published : Dec 29, 2021, 10:25 PM IST

खटीमा: नानकमत्ता में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिले हैं. पुलिस को दो शव घर से थोड़ी दूरी पर झाड़ियों में मिले. दोनों शवों की शिनाख्त कर जब पुलिस उनके घर पहुंची तो वहां दो महिलाओं के शव मिले. वहींस घटना से नाराज लोगों ने शहर के चौक पर जाम लगाया. आक्रोशित परिजनों ने हत्या का खुलासा होने से पहले शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने से पुलिस को रोका. वहीं, व्यापार मंडल ने भी कल बाजार बंद का ऐलान किया है.

बता दें आज नानकमत्ता में दोपहर बाईपास पुल के पास झाड़ियों में दो शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी एवं स्थानीय विधायक प्रेम सिंह राणा मौके पर पहुंचे. शवों की पहचान अजय रस्तोगी (पुत्र शिव शंकर रस्तोगी) और अजय रस्तोगी के भांजे उदित रस्तोगी (पुत्र अनिल रस्तोगी) के रूप में हुई. उदित रस्तोगी यूपी के जिला पीलीभीत का रहने वाला है.

नानकमत्ता ज्वैलर्स परिवार हत्याकांड

पुलिस के अनुसार, अजय और उदित रस्तोगी ज्वैलर्स हैं. नानकमत्ता शहर में उनकी आशीर्वाद ज्वैलर्स के नाम से दुकान है. दोनों शवों पर चोट के निशान हैं. इससे आशंका जताई जा रही है कि दोनों की हत्या की गई होगी. दोनों शव मिलने और उनकी पहचान होने के बाद पुलिस अजय रस्तोगी के घर पहुंचीं तो वहां का सीन देखकर दंग रह गई. घर में दो महिलाओं के शव पड़े थे. अजय के भाई आदेश रस्तोगी ने बताया कि ये शव उसकी मां आशा देवी और नानी शन्नो देवी के हैं. महिलाओं के शरीर पर भी चोट के निशान मिले हैं.

पढ़ें-नानकमत्ता में रस्तोगी ज्वैलर्स परिवार के चार लोगों के शव बरामद, मचा हड़कंप

नानकमत्ता थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या होने के मामले में स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. मृतक के परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ शहर के मुख्य चौराहे पर जाम लगाकर हत्याकांड के खुलासे की मांग की है. आक्रोशित परिजनों ने हत्याकांड के खुलासे के बिना शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जाने से रोका. परिजनों का कहना है कि जब तक इस निर्मम हत्या कांड का खुलासा नहीं होगा तब तक शवों का पोस्टमार्टम नहीं होगा.

पढ़ें-उत्तराखंड पुलिस के जवान पर अप्राकृतिक यौन शोषण का आरोप, पत्नी ने दर्ज कराया मामला

एसएसपी उधम सिंह नगर दिलीप सिंह कुंवर ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल परिजनों को समझाया. जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. परिजनों ने कहा 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा नहीं हुआ तो अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details