खटीमा: नानकमत्ता में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिले हैं. पुलिस को दो शव घर से थोड़ी दूरी पर झाड़ियों में मिले. दोनों शवों की शिनाख्त कर जब पुलिस उनके घर पहुंची तो वहां दो महिलाओं के शव मिले. वहींस घटना से नाराज लोगों ने शहर के चौक पर जाम लगाया. आक्रोशित परिजनों ने हत्या का खुलासा होने से पहले शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने से पुलिस को रोका. वहीं, व्यापार मंडल ने भी कल बाजार बंद का ऐलान किया है.
बता दें आज नानकमत्ता में दोपहर बाईपास पुल के पास झाड़ियों में दो शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी एवं स्थानीय विधायक प्रेम सिंह राणा मौके पर पहुंचे. शवों की पहचान अजय रस्तोगी (पुत्र शिव शंकर रस्तोगी) और अजय रस्तोगी के भांजे उदित रस्तोगी (पुत्र अनिल रस्तोगी) के रूप में हुई. उदित रस्तोगी यूपी के जिला पीलीभीत का रहने वाला है.
पुलिस के अनुसार, अजय और उदित रस्तोगी ज्वैलर्स हैं. नानकमत्ता शहर में उनकी आशीर्वाद ज्वैलर्स के नाम से दुकान है. दोनों शवों पर चोट के निशान हैं. इससे आशंका जताई जा रही है कि दोनों की हत्या की गई होगी. दोनों शव मिलने और उनकी पहचान होने के बाद पुलिस अजय रस्तोगी के घर पहुंचीं तो वहां का सीन देखकर दंग रह गई. घर में दो महिलाओं के शव पड़े थे. अजय के भाई आदेश रस्तोगी ने बताया कि ये शव उसकी मां आशा देवी और नानी शन्नो देवी के हैं. महिलाओं के शरीर पर भी चोट के निशान मिले हैं.