सितारगंज:डेढ़ माह पूर्व एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई थी. इसके बाद मृतक की पत्नी और उसके परिवार वाले विद्युत विभाग और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. इसके अलावा पीड़ित के परिजनों ने सीएम को भी अपनी समस्या से अवगत कराया हैं. लेकिन अभी तक तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
पढ़ें:शिक्षकों ने बच्चों को सिखाई पत्र लेखन की बारीकी, संगे संबंधियों से आ रहे जवाब
बता दें कि 21 जुलाई को विद्युत विभाग में कार्यरत धीरज नेगी नामक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई थी. मृतक अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था. ऐसे में मृतक के परिजन आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. वहीं, मृतक की पत्नी नीता पिछले डेढ़ माह से ऊर्जा निगम और राज्य सरकार से न्याय की गुहार लगा रही है. बावजूद इसके शासन-प्रशासन पीड़ित परिवार की कोई सुध नहीं ले रहा है.