उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

करंट लगाने से युवक की मौत, प्रशासन से लगाई इंसाफ की गुहार - सितारगंज समाचार

मृतक की पत्नी नीता पिछले डेढ़ माह से ऊर्जा निगम और राज्य सरकार से न्याय की गुहार लगा रही है. बावजूद इसके शासन-प्रशासन पीड़ित परिवार की कोई सुध नहीं ले रहा है.

उत्तराखंड पावर कार्पोंरेशन

By

Published : Sep 7, 2019, 7:48 PM IST

सितारगंज:डेढ़ माह पूर्व एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई थी. इसके बाद मृतक की पत्नी और उसके परिवार वाले विद्युत विभाग और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. इसके अलावा पीड़ित के परिजनों ने सीएम को भी अपनी समस्या से अवगत कराया हैं. लेकिन अभी तक तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

पढ़ें:शिक्षकों ने बच्चों को सिखाई पत्र लेखन की बारीकी, संगे संबंधियों से आ रहे जवाब

बता दें कि 21 जुलाई को विद्युत विभाग में कार्यरत धीरज नेगी नामक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई थी. मृतक अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था. ऐसे में मृतक के परिजन आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. वहीं, मृतक की पत्नी नीता पिछले डेढ़ माह से ऊर्जा निगम और राज्य सरकार से न्याय की गुहार लगा रही है. बावजूद इसके शासन-प्रशासन पीड़ित परिवार की कोई सुध नहीं ले रहा है.

करंट लगाने से युवक की मौत, प्रशासन से लगाई इंसाफ की गुहार.

वहीं, घटना के बाद मृतक के बड़े भाई ब्रजमोहन नेग की तहरीर पर पुलिस ने एसडीओ विद्या भूषण, जेई विनोद जोशी और लाइन मैन नानक चरण पर 304(A) का मुकदमा दर्ज किया था. जिसके तहत शनिवार को ऊर्जा निगम के टेक्निकल इंस्पेटर ने मृतक की पत्नी और परिजन के बयान दर्ज किए.ॉ

पढ़ें:पौड़ी: नशे पर पुलिस की नकेल,1 लाख 80 हजार का मादक पदार्थ किया जब्त

वहीं, ऊर्जा निगम जांच अधिकारी अरविंद कुमार कश्यप ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान दर्ज कर लिये गये हैं. साथ ही एक रिपोर्ट तैयार कर जल्द ऊर्जा निगम देहरादून को सौंपी जाएगी, ताकि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details