ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शातिर युवती ने पांच युवकों के साथ मिलकर लूटे 70 हजार, दो गिरफ्तार - 70 हजार की रंगदारी

युवक की युवती साथ वीडियो बनाने और उनके साथ मारपीट कर वीडियो वायरल न करने के एवज में 70 हजार की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना को अंजाम देने वाले अन्य चार लोग फरार चल रहे हैं.

Etv Bharat
70 हजार की रंगदारी मांगने का मामला.
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 9:26 PM IST

रुद्रपुर:नगरमें एक युवती और युवक की क्लीपिंग बनाने और युवक से 70 हजार रुपये की रंगदारी मांगने के मामला सामने आया है. जिसमें थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन युवकों ने एटीएम कार्ड लेकर नौ हजार रुपये निकाल लिए. शेष रकम न मिलने पर क्लीपिंग वायरल करने की धमकी भी दे रहे थे. जिसके बाद युवक द्वारा पुलिस को तहरीर देकर कर न्याय की गुहार लगाई थी.

दरअसल, 27 सितंबर को पूजा नामक लड़की ने युवक आमिर को फोन करके फुलसुंगी चौराहे पर आने को कहा. जिस पर आमिर अपने साथी के साथ ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में पहुंच गया. जिसके बाद दोनों फुलसुंगी की एक कॉलोनी स्थित आवास में गए. तभी उनका पीछा करते हुए पांच लड़के आ धमके. इन लड़कों ने आमिर को कमरे में बंद करके उसकी जमकर पिटाई कर दी.

70 हजार की रंगदारी मांगने का मामला.

यह भी पढ़ें:पौड़ी में गुलदार ने आबादी वाले इलाके में किया शिकार, VIDEO वायरल

वहीं, लड़की के साथ उनकी वीडियो क्लीपिंग बनाने लगे. इसके बाद इन युवकों ने पीड़ितों से 70 हजार रुपये की डिमांड की. आरोप है कि युवकों ने दोनों को बलात्कार जैसे संगीन अपराध में फंसाने की धमकी भी दी. पीड़ितों ने युवकों के रुपये लूट कर फरार होते ही घटना की जानकारी ट्रांजिट कैंप पुलिस को दी. जिसपर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि युवती उन पांचों युवक के साथ मिली हुई थी. वहीं, जांच में जुटी पुलिस ने गुरुवार रात दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही बताया कि अभी भी युवती सहित अन्य 3 युवक फरार चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details