रुद्रपुर:नगरमें एक युवती और युवक की क्लीपिंग बनाने और युवक से 70 हजार रुपये की रंगदारी मांगने के मामला सामने आया है. जिसमें थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन युवकों ने एटीएम कार्ड लेकर नौ हजार रुपये निकाल लिए. शेष रकम न मिलने पर क्लीपिंग वायरल करने की धमकी भी दे रहे थे. जिसके बाद युवक द्वारा पुलिस को तहरीर देकर कर न्याय की गुहार लगाई थी.
दरअसल, 27 सितंबर को पूजा नामक लड़की ने युवक आमिर को फोन करके फुलसुंगी चौराहे पर आने को कहा. जिस पर आमिर अपने साथी के साथ ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में पहुंच गया. जिसके बाद दोनों फुलसुंगी की एक कॉलोनी स्थित आवास में गए. तभी उनका पीछा करते हुए पांच लड़के आ धमके. इन लड़कों ने आमिर को कमरे में बंद करके उसकी जमकर पिटाई कर दी.