उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: उत्तराखंड किसान आयोग के उपाध्यक्ष ने धान क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण - उत्तराखंड किसान आयोग के उपाध्यक्ष

उत्तराखंड किसान आयोग उपाध्यक्ष ने खटीमा मंडी समिति में लगे धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान धान क्रय केंद्रों की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया. वहीं, अधिकारियों व कर्मचारियों को किसानों को धान तुलवाते समय किसी प्रकार की समस्या न आने के निर्देश दिए.

किसान आयोग के उपाध्यक्ष ने धान तोल केंद्रों का किया निरीक्षण.

By

Published : Oct 15, 2019, 5:06 AM IST

Updated : Oct 15, 2019, 5:15 AM IST

खटीमा:उत्तराखंड किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह ने सोमवार को खटीमा के मंडी समिति परिसर पहुंचे. जहां उन्होंने धान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान धान केंद्रों की व्यवस्थाओं पर राजपाल सिंह ने संतोष जताया. वहीं, उत्तराखंड किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह ने पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को किसी भी तरह की समस्या न हो.

किसान आयोग के उपाध्यक्ष ने धान तोल केंद्रों का किया निरीक्षण.

इस मौके पर किसान आयोग के उपाध्यक्ष ने अपनी फसलों की तौल कराने आए किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में भी जाना. साथ ही केंद्र में मौजूद अधिकारी व कर्मचारियों को धान तोल को सुचारू और बेहतर तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए.

पढ़ें:भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को सपत्नीक 2019 का अर्थशास्त्र का नोबेल

वहीं, सरदार राजपाल सिंह ने कहा कि फिलहाल केंद्र की व्यवस्थाओं को उन्होंने सही पाया है. साथ ही सरकारी केंद्र के अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि किसानों को किसी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े.

Last Updated : Oct 15, 2019, 5:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details